भारत का ऊपरी हिस्सा ,भारत का उत्तर भारत आजकल गहरे संकट में घिरा हुआ है पूरा का पूरा उत्तरी भारत धूल से भरी आंधी की चपेट में है मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत में इसी धूल भरी आंधी की बजह से पूरा दिल्ली नकाब पहन के घरों से बाहर निकल रहे है उत्तर प्रदेश में इसी आंधी ने दर्जनों से अधिक लोगो को मौत का ग्रास भी बना दिया है उत्तर भारत का सबसे सुरक्षित हिस्सा भी इस आंधी की चपेट में आ गया है, 15 जून 2018 की सुबह 10 बजे अंधी हिमाचल की तरफ बढ़ गई जिस कारण पूरा का पूरा हिमाचल धूल ही धूल हो गया । मौसम विभाग की माने तो ये समस्या बहुत गंभीर है इस कारण दमा के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और आम लोगो को घरो से बाहर निकलने से पहले नकाव की अच्छी तरह से जाँच करें दिल्ली में इसी आंधी ने कुछ दिनों से कहर ढाया हुआ है जिस कारण अस्पतालों में मरीजो की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है अगर ऐसा ही हाल रहा तो कुछ दिनों के बाद लोगो को अस्पतालों में जगह तक नही मिलेगी इस पर मौसम विभाग ने कहा है कि ये आगे के कुछ दिनों तक जारी रहेगा और हिमाचल में ये तूफान आज ही आया है इससे पहले के सभी त...