धूल में डूबा हिमाचल, मौसम विभाग ने कहा ये बात, सुन कर आपके उड़ जाएंगे होश

भारत का ऊपरी हिस्सा ,भारत का उत्तर भारत आजकल गहरे संकट में घिरा हुआ है
पूरा का पूरा उत्तरी भारत धूल से भरी आंधी की चपेट में है
मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत में इसी धूल भरी आंधी की बजह से पूरा दिल्ली नकाब पहन के घरों से बाहर निकल रहे है उत्तर प्रदेश में इसी आंधी ने दर्जनों से अधिक लोगो को मौत का ग्रास भी बना दिया है
उत्तर भारत का सबसे सुरक्षित हिस्सा भी इस आंधी की चपेट में आ गया है, 15 जून 2018 की सुबह 10 बजे अंधी हिमाचल की तरफ बढ़ गई जिस कारण पूरा का पूरा हिमाचल धूल ही धूल हो गया ।
मौसम विभाग की माने तो ये समस्या बहुत गंभीर है
इस कारण दमा के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है
और आम लोगो को घरो से बाहर निकलने से पहले नकाव की अच्छी तरह से जाँच करें
दिल्ली में इसी आंधी ने कुछ दिनों से कहर ढाया हुआ है जिस कारण अस्पतालों में मरीजो की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है अगर ऐसा ही हाल रहा तो कुछ दिनों के बाद लोगो को अस्पतालों में जगह तक नही मिलेगी
इस पर मौसम विभाग ने कहा है कि ये आगे के कुछ दिनों तक जारी रहेगा और हिमाचल में ये तूफान आज ही आया है इससे पहले के सभी तूफान हिमाचल में दस्तक नही दे पाए थे पर इस तूफान ने हौसला बढाकर हिमाचल में प्रवेश किया
देखना ये है कि किसकी भविष्यवाणी पूरी होती है मौसम विभाग की या फिर इस आंधी भरे तूफान की
सूत्रों से हमे कुछ तस्वीरें प्राप्त हुई है जिसमे भरी दोपहर में सूरज को देखना भी संभव नही है
और तो और पहाड़िया तक देखना संभव नही हो पा रहा है , visibility 2km से भी कम है

Comments

Popular posts from this blog

HRTC Recruitment 2017 – Apply Online for 1000 Transport Multipurpose Asst Posts | Nquiz | Yogi Malhotra

SSB 2021-2022 For Head Constable/Inspector/Constable

ये हैं बीजेपी के स्टार प्रचारक, जिनके राजनीति में ना होने से होगा नुकसान। इनके नाम है न......