Posts

Showing posts from March, 2021

31 मार्च है आपके स्वास्थ्य पंजीकरण की अंतिम तारीख , करें ये काम और घर बैठे हो जाएगा पंजीकरण

Image
 जैसा कि आपकी पता ही होगा की आयुष्मान भारत ओर हिमकेयर स्वास्थ्य कार्ड की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 तय की गई है इसके बाद कोई भी स्वास्थ्य कार्ड renew नहीं होगा अगर आपके स्वास्थ्य कार्ड की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है तो आप उसको फिर से नया कर सकते है इसके लिए आपको कुछ काम करने होंगे अगर आप अपने आयुष्मान कार्ड को renew करना चाहते है तो आप गूगल में "मेरा आयुष्मान कार्ड " search कर सकते है इसको search करने के बाद आपके पास mera-pmjay की वेबसाइट खुल जाएगी जहां आप अपना फोन नंबर डाल कर ok कर दीजिए एक otp आपने जो नंबर डाला हुआ है उस नंबर पर आएगा उस ओटीपी को उस वेबसाइट में enter कर दीजिए  आपके और आपके परिवार को पूरी जानकारी आपके सामने होगी अगर आप अपना आयुष्मान बनाना चाहते है तो नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाइए और वहा पर अपने परिवार संख्या को दर्ज करवाए मेरा आयुष्मान website पर निकला परिवार संख्या आपके पंजीकरण में बहुत सहायक है इसलिए इस पंजीकरण संख्या को नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाकर दर्ज कराए हिमकेयर में Apply or Renew करने के तरीके अगर आपका परिवार बीपीएल श्रेणी,  में होकर भी आयुष्मान