Posts

Showing posts from June, 2018

An Army in India : ये एक दास्तां ऐसी भी !

आर्मी कोर्ट रूम में आज एक केस अनोखा अड़ा था! . छाती तान अफसरों के आगे फौजी बलवान खड़ा था!! . बिन हुक्म बलवान तूने ये कदम कैसे उठा लिया? . किससे पूछ उस रात तू दुश्मन की सीमा में जा लिया?? . बलवान बोला सर जी! ये बताओ कि वो किस से पूछ के आये थे? . सोये फौजियों के सिर काटने का फरमान कोन से बाप से लाये थे?? . बलवान का जवाब में सवाल दागना अफसरों को पसंद नही आया! . और बीच वाले अफसर ने लिखने के लिए जल्दी से पेन उठाया!! . एक बोला बलवान हमें ऊपर जवाब देना है! . और तेरे काटे हुए सिर का पूरा हिसाब देना है!! . तेरी इस करतूत ने हमारी नाक कटवा दी! . अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में तूने थू थू करवा दी!! . बलवान खून का कड़वा घूंट पी के रह गया! . आँख में आया आंसू भीतर को ही बह गया!! . बोला साहब जी! अगर कोई आपकी माँ की इज्जत लूटता हो? . आपकी बहन बेटी या पत्नी को सरेआम मारता कूटता हो?? . तो आप पहले अपने बाप का हुकमनामा लाओगे? . या फिर अपने घर की लुटती इज्जत खुद बचाओगे?? . अफसर नीचे झाँकने लगा! . एक ही जगह पर ताकने लगा!! . बलवान बोला साहब जी गाँव का गवार हूँ बस इतना जानता हूँ!

धूल में डूबा हिमाचल, मौसम विभाग ने कहा ये बात, सुन कर आपके उड़ जाएंगे होश

Image
भारत का ऊपरी हिस्सा ,भारत का उत्तर भारत आजकल गहरे संकट में घिरा हुआ है पूरा का पूरा उत्तरी भारत धूल से भरी आंधी की चपेट में है मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत में इसी धूल भरी आंधी की बजह से पूरा दिल्ली नकाब पहन के घरों से बाहर निकल रहे है उत्तर प्रदेश में इसी आंधी ने दर्जनों से अधिक लोगो को मौत का ग्रास भी बना दिया है उत्तर भारत का सबसे सुरक्षित हिस्सा भी इस आंधी की चपेट में आ गया है, 15 जून 2018 की सुबह 10 बजे अंधी हिमाचल की तरफ बढ़ गई जिस कारण पूरा का पूरा हिमाचल धूल ही धूल हो गया । मौसम विभाग की माने तो ये समस्या बहुत गंभीर है इस कारण दमा के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है और आम लोगो को घरो से बाहर निकलने से पहले नकाव की अच्छी तरह से जाँच करें दिल्ली में इसी आंधी ने कुछ दिनों से कहर ढाया हुआ है जिस कारण अस्पतालों में मरीजो की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है अगर ऐसा ही हाल रहा तो कुछ दिनों के बाद लोगो को अस्पतालों में जगह तक नही मिलेगी इस पर मौसम विभाग ने कहा है कि ये आगे के कुछ दिनों तक जारी रहेगा और हिमाचल में ये तूफान आज ही आया है इससे पहले के सभी त