31 मार्च है आपके स्वास्थ्य पंजीकरण की अंतिम तारीख , करें ये काम और घर बैठे हो जाएगा पंजीकरण

 जैसा कि आपकी पता ही होगा की आयुष्मान भारत ओर हिमकेयर स्वास्थ्य कार्ड की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 तय की गई है इसके बाद कोई भी स्वास्थ्य कार्ड renew नहीं होगा अगर आपके स्वास्थ्य कार्ड की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है तो आप उसको फिर से नया कर सकते है इसके लिए आपको कुछ काम करने होंगे

अगर आप अपने आयुष्मान कार्ड को renew करना चाहते है तो आप गूगल में "मेरा आयुष्मान कार्ड " search कर सकते है

इसको search करने के बाद आपके पास mera-pmjay की वेबसाइट खुल जाएगी जहां आप अपना फोन नंबर डाल कर ok कर दीजिए

एक otp आपने जो नंबर डाला हुआ है उस नंबर पर आएगा उस ओटीपी को उस वेबसाइट में enter कर दीजिए 


आपके और आपके परिवार को पूरी जानकारी आपके सामने होगी

अगर आप अपना आयुष्मान बनाना चाहते है तो नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाइए और वहा पर अपने परिवार संख्या को दर्ज करवाए

मेरा आयुष्मान website पर निकला परिवार संख्या आपके पंजीकरण में बहुत सहायक है इसलिए इस पंजीकरण संख्या को नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाकर दर्ज कराए

हिमकेयर में Apply or Renew करने के तरीके

अगर आपका परिवार बीपीएल श्रेणी,  में होकर भी आयुष्मान नहीं बना पा रहे है तो आप अपना पंजीकरण हिमकेयर स्वास्थ कार्ड में कर सकते है

इसके लिए आपको अपने परिवार के सभी सदस्य के आधार कार्ड की पीडीएफ में कॉपी बनानी होगी और राशन कार्ड को स्कैन करना होगा

उसके बाद official website Himcare पर जाकर वहां पर अपना 

राशन कार्ड नंबर , जॉब कार्ड नंबर ,फोन नंबर डालना होगा ( ये विभिन्न परिस्थिति में अलग होगा)

उसके बाद अपने राशन कार्ड की प्रतिलिपि को वेबसाइट में डाल कर ok कर दीजिए

इसके बाद अपने परिवार के आधार कार्ड को एक एक करके वेबसाइट पर चढ़ाए 

इसको चढ़ाने के लिए आपको घर के मुखिया को सबसे पहले पंजीकृत करना होगा

उसके बाद ही दूसरे सदस्य इस पोर्टल में चढ़ पाएंगे 

सदस्य चढ़ाने के लिए मुखिया का नाम लिंग स्थिति जन्मतिथि उम्र और आधार संख्या को चढ़ा कर update कर दीजिए

आपका घर के मुखिया का पंजीकरण हो गया है अब आप घर के हर सदस्य को भी इसी तरीके से चढ़ाएं 

इसके बाद कन्फर्म करके payment के ऑप्शन पर क्लिक कर दें और अपना एटीएम नंबर डाल के payment कर दें

आपका पंजीकरण पूरा हुआ

अगर आप को किसी भी step में कोई परेशानी आती है तो अच्छा होगा की आप लोक मित्र केंद्र से ही अपना पंजीकरण कराइए क्योंकि वे आपका पंजीकरण जल्दी और पूर्ण तरीके से कर देंगे


अगर आपके हिमकेयर की स्थिति जानना चाहते है तो आप

 नजदीकी लोक मित्र केंद्र या फिर डिजिटल केंद्र में जा सकते है




अगर आप अपने आयुष्मान कार्ड को renew करना चाहते है तो आप गूगल में "मेरा आयुष्मान कार्ड " search कर सकते है


इसको search करने के बाद आपके पास mera-pmjay की वेबसाइट खुल जाएगी जहां आप अपना फोन नंबर डाल कर ok कर दीजिए


एक otp आपने जो नंबर डाला हुआ है उस नंबर पर आएगा उस ओटीपी को उस वेबसाइट में enter कर दीजिए 




आपके और आपके परिवार को पूरी जानकारी आपके सामने होगी


अगर आप अपना आयुष्मान बनाना चाहते है तो नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाइए और वहा पर अपने परिवार संख्या को दर्ज करवाए


मेरा आयुष्मान website पर निकला परिवार संख्या आपके पंजीकरण में बहुत सहायक है इसलिए इस पंजीकरण संख्या को नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाकर दर्ज कराए


Comments

Popular posts from this blog

Free IPL Live IPL 2021 Schedule: आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल जारी, 9 अप्रैल को शुरुआत और 30 मई को होगा फाइनल

IPL 2022 Match Free live Streaming आईपीएल 2021 मैच की सारणी और आईपीएल देखने के लिए डाउनलोड करें ये ऐप

MCS-11 MCA, BCA IGNOU Solved assignment July 2018 - January 2019 Free Online