करवाना होगा हर महीने कम से कम 35 रू का रिचार्ज, वरना बंद होगी ये सब सुविधाएं , जल्दी करें

देश में सभी टेलिकॉम कंपनियां फ्री इनकमिंग कॉल सुविधा को बंद करने जा रही हैं। अब तक सभी मोबाइल कंपनी मुफ्त में इनकमिंग की सुविधा देती थी लेकिन अब इसमें एक बड़ा बदलाव किया जा रहा है। 

अब मोबाइल यूजर्स के लिए हर महीने कम से कम 35 रुपये का रिचार्ज करना अनिवार्य कर दिया है। अगर अब कोई ऐसा रिचार्ज नहीं कराता है तो उसकी आउटगोइंग सेवा ही नहीं , बल्कि कुछ समय बाद इनकमिंग सेवा भी बंद हो जाएगी।
जिओ के आने के बाद देश में टेलीकॉम मार्किट बदल गया है। पहले जहां एक ग्राहक को अपने कॉल के और इंटरनेट के लिए अलग-अलग से पैसे देने पड़ते है वहीं आज सिर्फ इंटरनेट के पैसे देने पड़ रहे हैं और उसे मुफ्त में कॉल मिल रहे हैं और वो पहले से काफी कम दर में है।
पिछले कुछ समय इस तरह के कई ऑफर आने के बाद कई लोगों के पास कुछ ऐसी सिम हैं जिसका इस्तेमाल वो सिर्फ इनकमिंग कॉल के लिए कर रहे हैं
और उसमे कोई भी रिचार्ज नहीं करा रहे। इस निर्णय के बाद कई एेसे यूजर्स पर इसका असर पड़ने वाला है।

Comments

Popular posts from this blog

online form of (PAT)enterance exam himachal technical board

Himachal Pradesh Police Bharti February - March 2016

Earn Online Money With ClixSense, No investment Required