भारतीय मुस्लिम जन हमेशा से भारतीय थे और भारतीय ही रहेंगे, वोटिंग लिस्ट हमारा दस्तावेज, हमें दस्तावेज नहीं चाहिए

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उबाल है। दिल्ली से लेकर असम तक हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शन में कई लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल हैं। सरकार ने कहा की हम क्यों मांगेगे भारत के मुस्लिम जन से दस्तावेज क्योंकि जिसने किसी भी समय , कभी ना कभी वोट तो दिया ही होगा, वो वोटिंग लिस्ट ही हमारे अपनो की पहचान है, वरना डर तो उनको होगा जो गलत इरादे से भारत में आए थे और भारत के लोगो को उकसा कर अपने इरादे पूरे कर रहे । सरकार ने कहा एनआरसी NRC का मतलब लोगो को देश से बाहर निकालना नहीं होता। अगर कोई भी गैर भारतीय मुस्लिम जन भारतीय की नागरिकता लेना चाहते है, वो बस अर्जी में इतना ही बताए की बो कहा से आए है और किस वजह से आए है। क्योंकि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो अल्पसंख्यकों पर तो अत्याचार करता ही है पर आज कल ऐसा दौर आ गया है कि वो मुस्लिम लोगो को भी प्रताड़ित कर रहा है दिल्ली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जमकर प्रदर्शन हुए जिसमें पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोटें आईं। आइए जानते हैं दिल्ली में आज क्या-क्या हुआ... 2...