Jio यूजर सेटिंग में करे बदलाव, speed चलेगी 10Mbps

4G स्पीड के मामले में Reliance Jio ने अन्य कई कंपनियों को कई बार पीछे छोड़ दिया है। Jio लगातार अपने यूजर्स को तेज स्पीड इंटरनेट दे रही है। लेकिन इसके बावजूद भी कई बार किसी वजह से यूजर्स को धीमे इंटरनेट की शिकायत बनी रहती है।

Jio यूजर्स तुरंत कर लें ये बदलाव, और तेजी से चलेगा आपका इंटरनेट

Jio यूजर्स जिन्हें इंटरनेट स्पीड और तेज चाहिए, वो बस सेटिंग में जाकर चंद बदलाव करके स्पीड को और तेज कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।

Jio यूजर्स तुरंत कर लें ये बदलाव, और 6एमबीपीएस से चलेगा आपका इंटरनेट

यूजर्स बस सेटिंग में जाकर चंद बदलाव करके स्पीड को और तेज कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादा समय भी नहीं लगेगा, अपने स्मार्टफोन की एपीएन सेटिंग में बदलाव करके स्पीड को और तेज कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले Jio यूजर्स को सेटिंग में जाना होगा। वहां पर आपको मोबाइल नेटवर्क दिखाई देगा, अब वहां जाकर प्रेफर्ड नेटवर्क में Lte को चुन लें। इसके बाद इंटरनेट स्पीड तेज हो जाएगी।

Jio यूजर्स तुरंत कर लें ये बदलाव, और सहम जाएगी बाकी कंपनिया

यूजर्स बस सेटिंग में जाकर चंद बदलाव करके स्पीड को और तेज कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादा समय भी नहीं लगेगा, अपने स्मार्टफोन की एपीएन सेटिंग में बदलाव करके स्पीड को और तेज कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले Jio यूजर्स को सेटिंग में जाना होगा। वहां पर आपको मोबाइल नेटवर्क दिखाई देगा, अब वहां जाकर प्रेफर्ड नेटवर्क में Lte को चुन लें। इसके बाद इंटरनेट स्पीड तेज हो जाएगी। यूजर्स और कई तरीकों से भी इंटरनेट स्पीड को तेज कर सकते हैं। यूजर्स को कैशे फाइल डिलीट करनी होगी। यूजर को सबसे पहले एंड्रॉयड फोन की सेटिंग में जाकर कैशे को डिलीट करना होगा। इसके बाद आपके जियो सिम की स्पीड में और तेजी आ जाएगी।

अम्बानी ने कहा हर user हमारे लिए है महत्वपूर्ण
हम आशा करते है कि आपकी speed में बदलाव आया होगा
धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

HRTC Recruitment 2017 – Apply Online for 1000 Transport Multipurpose Asst Posts | Nquiz | Yogi Malhotra

SSB 2021-2022 For Head Constable/Inspector/Constable

E Shram Card बनाना है पूरी तरह से निः शुल्क , सरकार देगी ये फायदे ....पूरा पढ़ें.