मैच खेलने के लायक नहीं थी 1st सेमीफाइनल की पिच, पूर्व क्रिकेटरों ने भी की पिच की आलोचना कहा ये पिच नहीं.......

पूर्व क्रिकेटरों ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप सेमीफाइनल के लिए इस्तेमाल की गई पिच की आलोचना की है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर फैसला किया लेकिन धीमी पिच पर रन बनाना आसान नहीं था। बारिश के कारण मैच रोके जाने तक कीवी टीम ने 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बनाए थे।




ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ ने ट्विटर पर पिच की आलोचना की। वॉ ने कहा, 'ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच अच्छी नहीं थी। काफी धीमी थी। यदि न्यूजीलैंड 240 रन बना लेता है तो मैच बराबरी का होगा।'
 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने 97 गेंद में 67 रन बनाए जबकि रोस टेलर 85 गेंद में 67 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मार्क बूचर ने कहा, 'इस विश्व कप में पिचें कचड़े की तरह रही है।' उन्होंने कहा, 'इसमें आखिर के पांच ओवर रोमांचक हो सकते हैं लेकिन बाकी 95 ओवर बेहद खराब।' इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम फोवलेर ने कहा, 'विश्व कप सेमीफाइनल की विकेट कितनी बेकार थी।'

आईसीसी ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि मैदानकर्मियों को धीमी पिचें बनाने के निर्देश दिए गए थे। आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'हमने आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए सर्वश्रेष्ठ पिचें बनाने के निर्देश दिए हैं। यह वनडे क्रिकेट के लिए इंग्लैंड के हालात में सर्वश्रेष्ठ पिच थी। आईसीसी किसी टीम को लाभ या नुकसान पहुंचाने के लिए किसी तरह के निर्देश नहीं देती है।'

1999 में इसी मैदान पर वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी जिसमें भारत ने मैच जीता था। इंडिया ने यहां आखिरी मैच 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उसे हार मिली थी। 

Comments

Popular posts from this blog

HRTC Recruitment 2017 – Apply Online for 1000 Transport Multipurpose Asst Posts | Nquiz | Yogi Malhotra

SSB 2021-2022 For Head Constable/Inspector/Constable

ये हैं बीजेपी के स्टार प्रचारक, जिनके राजनीति में ना होने से होगा नुकसान। इनके नाम है न......